रायबरेली- ऊंचाहार में एक ठेली दूकानदार महिला से बाईक सवार नें की टप्पेबाजी

रायबरेली- ऊंचाहार में एक ठेली दूकानदार महिला से बाईक सवार नें की टप्पेबाजी

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-एक ठेली दूकानदार महिला बाईक सवार टप्पेबाज का शिकार हो गई। सामान खरीदकर टप्पेबाज चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। अब महिला ने कोतवाली पुलिस से चौराहे पर लगे सीडीटीवी कमरे की मदद से उसे पकड़ने की गुहार लगाई है। 
      यह मामला नगर के चौराहे का है। यहां कस्बे के खरौली रोड मास्टरगंज़ मोहल्ला की रहने वाली कविता जायसवाल चौराहे पर ठेले लगाकर छिटपुट फल आदि सामना बेचती है। उसका कहना है कि बीती 03 जुलाई को को उसके पास बाईक पर सवार होकर एक टप्पेबाज आया और उसने दो हजार रुपए का सामान खरीदा और चकमा देकर फरार हो गया। तब से वह उसकी तलाश कर रही है। किन्तु वह नहीं मिला।  अंततः कविता ने बुधवार को कोतवाली पुलिस का सहारा लिया है। उसने शिकायती पत्र देकर चौराहे पर लगे सीसीटीवी की जांच कर उसके आधार पर टप्पेबाज को पकड़ने की विनती की है।