रायबरेली-हत्या में सुलह के लिए गए अधेड़ का शव बग में पेड़ से लटका मिला , परिजनों ने काटा हंगामा

रायबरेली-हत्या में सुलह के लिए गए अधेड़ का शव बग में पेड़ से लटका मिला , परिजनों ने काटा हंगामा

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - पूर्व में हुई हत्या के मामले में सुलह समझौते के लिए गए अधेड़ का शव पेड़ पर लटका मिला , जिससे गांव में सनसनी फैल गई । परिजनों ने हत्या करके शव लटकाए जाने का आरोप लगाकर शव को नीचे उतारने से मना कर दिया । कई घंटे तक चले हंगामें के बाद किसी तरह पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जार्जी गढ़ मजरे खरौली का है । गांव के निवासी इंदल की करीब दो साल पूर्व हत्या हुई थी । जिसमें गांव निवासी रामसजीवन का बेटा नामजद था । बताया जाता है कि इस हत्याकांड में इधर सुलह समझौते की बात चल रही थी । बुधवार की दोपहर रामसजीवन का शव उसके घर से करीब सौ मीटर दूरी पर स्थित आम की बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला है । शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक की पोती शिवांशी का आरोप है कि उसके बाबा दोपहर में अपने घर के सामने लेटे हुए थे । उसका कहना है कि तभी विपक्षी आया और पूर्व में हुई हत्या के मामले में सुलह समझौते के लिए उन्हें बुलाकर अपने साथ ले गया । उसके कुछ समय बाद रामसजीवन का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है । शिवांशी का आरोप है कि उसके बाबा की हत्या करके पेड़ से लटकाया गया है । उसने विपक्षी और उसके साथियों को बाग से भागते हुए देखा है । 

कार्रवाई पर अड़े परिजन 

अधेड़ रामसजीवन का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए । सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पेड़ से नीचे उतारने के लिए मना कर दिया । जिससे मौके पर हंगामा होने लगा । परिजनों का कहना था कि पहले मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार किया जाए , उसके बाद पुलिस ने काफी मान मनौव्वल की, जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।

मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट , परिजनों ने कहा फर्जी

जब मृतक रामसजीवन का शव पेड़ से नीचे उतारा गया तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है । जिसमें उसने लिखा है कि बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं । सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजन और उत्तेजित हो गए । परिजनों का कहना है कि यह सुसाइड नोट फर्जी है । इसमें रामसजीवन की हैंड राइटिंग नहीं है । इसे लिखकर उसकी जेब में डाला गया है ।

हर बिंदु की होगी जांच 

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि वह आवश्यक सरकारी कामकाज में बाहर है । घटना की जानकारी मिली है । पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है । मामले के हर बिंदु की जांच की जाएगी । जांच में जो भी तथ्य आयेगे , उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।