रायबरेली-बूथ स्तर कार्यकर्ता से राहुल गांधी की सीधी बात से मजबूत होगा संगठन - अतुल सिंह

रायबरेली-बूथ स्तर कार्यकर्ता से राहुल गांधी की सीधी बात से  मजबूत होगा संगठन - अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जिले में एकदिवसीय दौरे से पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव और विधान सभा उम्मीदवार रहे अतुल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का संगठन के नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय और सीधी बात संगठन को बड़ी ताकत दे रही है । इससे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और जिले में कांग्रेस विधान सभा की भी सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी ।
      बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए अतुल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार जिले के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से संपर्क में है । वह जिले के विभिन्न भागों का दौरा करके न सिर्फ कार्यकर्ताओं से बात कर रहे है अपितु यहां के लोगों की समस्याओं को भी उठा रहे है । कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय नेता का अपने चुनावी क्षेत्र के प्रति इतना समर्पण कहीं नहीं दिखाई देता । उन्होंने वाराणसी में पीएम मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि वाराणसी की बदहाली आज सार्वजनिक है । वहां केवल एयर पोर्ट जाने के लिए फ्लाई ओवर बनाया गया है , जिससे मोदी को आने जाने में दिक्कत न हो । जबकि राहुल गांधी लगातार अपने चुनाव क्षेत्र के एक एक कार्यकर्ता से संपर्क में है । उन्होंने कहा कि गुरुवार को बाबूगंज बाजार राहुल गांधी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता से बात करके जमीनी हकीकत से वाकिफ होंगे । इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश शर्मा, शिव कुमार पांडेय, डी एन पाल , जिला कांग्रेस सचिव शैलेंद्र सिंह , शाजू नकवी आदि मौजूद थे।