रायबरेली - नशेड़ी युवक ने धारदार हथियार से रिश्ते में लगने वाली दादी को उतारा मौत के घाट

रायबरेली - नशेड़ी युवक ने धारदार हथियार से रिश्ते में लगने वाली दादी को उतारा मौत के घाट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बीती शाम मृतका महिला की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने नशे में हुड़दंग कर रहे आरोपी को था समझाया

आरोपी सोनू ने आक्रोशित होकर धारदार हथियार से मृतका महिला तारावती का सर धड़ से किया अलग

अगर पुलिस आरोपी को बीती शाम अपने साथ ले जाती तो मेरी मां आज होती जिंदा: मृतका का पुत्र

शिवगढ़, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा गांव में सोमवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली अपनी दादी की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि आरोपी सोनू रैदास पुत्र राजकुमार उम्र 24 वर्ष निवासी किशनपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा, जो बीते रविवार की देर शाम नशे में धुत होकर अपने घर वापस लौटा और आस पड़ोस के रहने वाले सभी लोगों को गंदी गंदी गालियां देने लगा एवं मारने पीटने की भी धमकियां दे रहा था। तभी उक्त मृतका महिला तारावती पत्नी रामप्रताप रैदास उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त, जो रिश्ते में आरोपी की दादी भी लगती है। उसके द्वारा उसे समझाया गया, परंतु वह माना नहीं, काफी देर तक समझाने पर जब वह नहीं माना तो उक्त पड़ोसियों के द्वारा मौके पर 112 पुलिस भी बुलाई गई, मौके पर पहुंची 112 पुलिस के द्वारा उक्त आरोपी सोनू को समझा बुझा दिया गया और वह चुपचाप सो गया। परंतु आरोपी सोनू के द्वारा सोमवार की सुबह फिर वही घटनाक्रम दोहराया जाने लगा, जिस पर मृतका बुजुर्ग महिला तारावती के द्वारा फिर उसे मना किया गया, जिस पर आक्रोशित होकर आरोपी सोनू ने मृतका बुजुर्ग महिला तारावती के ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से कई बार हमला कर दिया और उसके सिर पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार करते हुए चोट पहुंचाई एवं उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के समय मृतका महिला के परिजन खेतों की ओर गए थे, जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा उन्हें सूचना प्राप्त हुई तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दर्दनाक घटनाक्रम देखते हुए सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर मय पुलिस बल के साथ पहुंचे शिवगढ़ थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मृतका महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी सोनू को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही प्रचलित है। वही मृतका बुजुर्ग महिला के पुत्र की मानी जाए तो उनका कहना है कि अगर बीते रविवार की शाम पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर जाती तो हो सकता था कि मेरी मां आज जिंदा होती और यह घटना घटित नहीं होती। फिलहाल पुलिस के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। कानून व्यवस्था के उल्लंघन के संबंध में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।