रायबरेली-गलत चश्मा बनाकर वसूले रुपए,पीड़िता ने कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार,,,,

रायबरेली-गलत चश्मा बनाकर वसूले रुपए,पीड़िता ने कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -जगह-जगह दुकान खोल कर आंख का चश्मा बनाने वालों की एक मनमानी सामने आई है। एक महिला का गलत चश्मा बनाकर दुकानदार ने पैसे ऐंठ लिए ।महिला ने मामले में कोतवाली में शिकायत की है।
    कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐहारी बुजुर्ग की रहने वाली बंदना का कहना है की बाबू गंज बाजार की एक दुकान पर उसने चश्मा बनवाया था। दुकानदार ने गलत चश्मा बना दिया ।जिसके कारण उसे लगाने पर आंख में दर्द होता है ।अब वह दुकानदार से अपने पैसे वापस करने या चश्मा ठीक करने को कह रही है तो दुकानदार उसे हीला हवाली कर रहा है। पीड़िता ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। 
कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि दुकानदार को बुलाया गया है। मामले का निस्तारण किया जाएगा।