रायबरेली-पेड़ काटने का विरोध करने पर महिला को बाल पकड़कर घसीटा,,,,

रायबरेली-पेड़ काटने का विरोध करने पर महिला को बाल पकड़कर घसीटा,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -गरीब का पेड़ काट रहे दबंगों का दलित महिला ने विरोध किया तो उसके बाल पकड़ कर उसे नचाकर प्रताड़ित किया गया । महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े ,तब उसकी जान बच पाई । पीड़िता ने कोतवाली में गांव के तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव समसपुर पतौना का है । गांव के निवासी राम बहादुर का कहना है कि पड़ोस के गांव सरगपुर में उसकी जमीन है। जिस पर कुछ पेड़ लगे हुए हैं। परसीपुर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग उसका पेड़ काट रहे थे। मामले की सूचना पाकर उसकी पत्नी मौके पर पहुंची और उनका विरोध किया तो उन लोगों ने उसका बाल पकड़ कर घसीटा और नचाया ।महिला की चीज पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, तब वह लोग धमकी देकर भाग गए ।सोमवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी ।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।