रायबरेली-स्कूटी व मोटरसाइकिल की भिडंत में युवक की हुई दर्दनाक मौत एक युवक गंभीर रूप से घायल।

रायबरेली-स्कूटी व मोटरसाइकिल की भिडंत में युवक की हुई दर्दनाक मौत एक युवक गंभीर रूप से घायल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- मदन दीक्षित 

 महराजगंज-रायबरेली: कोतवाली महराजगंज के चौकी थुलवासा क्षेत्र में स्कूटी व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में 38 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर दोनों को लादकर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के कुशल दल ने एक की नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है, स्थितियों नाजुक बताई गई है।
    आपको बता दें कि, घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 की है। महराजगंज कोतवाली के चौकी थुलवासा क्षेत्र के याकूबगंज के पास की है। बताते हैं कि, सोथी गांव का रहने वाला ज्ञान सिंह (38) पुत्र जय बहादुर अपने घर से थुलवासा बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर की दुकान पर खाना देने अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी याकूबगंज के पास रायबरेली की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार नीरज (30) पुत्र अमृतलाल चौहान निवासी पुरे तिवारी मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में ज्ञान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रायबरेली की ओर से आ रहा दूसरा मोटरसाइकिल सवार नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस और पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस पर लादकर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ज्ञान सिंह को मृत घोषित करते हुए दूसरे घायल नीरज का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय में चोटहिल का इलाज किया जा रहा था।
    उधर पुलिस ने घटना में अपनी जान गवा चुके ज्ञान सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।