RAibareli-विधायक के जन्मदिन पर खिचड़ी भोज का आयोजन

RAibareli-विधायक के जन्मदिन पर खिचड़ी भोज का आयोजन
RAibareli-विधायक के जन्मदिन पर खिचड़ी भोज का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी
:      

विधायक को समर्थकों ने लड्डुओं से तौल कर मनाया जन्मदिन
बछरावां रायबरेली- विधायक रामलाल अकेला के 67वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित ईदगाह मैदान में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । विधायक को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे । जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों ने उन्हें लड्डुओं से तौल कर जन्मदिन मनाया । जन्म दिवस कार्यक्रम के दौरान यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी द्वारा पूर्व विधायक को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए सदैव प्रयत्नशील है जिसका जीता जागता उदाहरण किसानों के धान भुगतान को लेकर देखा जा सकताहै।
इस मौके पर पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल अकेला ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है । कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा सभी का उन्नयन हो रहा है । देश आज विश्व पटल पर नए आयाम गढ़ रहा है । उन्होंने समर्थकों के प्यार का आभार जताया । जन्मदिन के अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोज में हजारों की संख्या में समर्थक भोज में सम्मिलित हुए ।
इस मौके पर राजू पाठक, दिलीप पाठक, जिला महामंत्री भाजपा मारुति मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर, रंजीत अकेला , विक्रांत अकेला , निजामुद्दीन , बंसलाल , सुनील गुप्ता , अवधेश चौधरी , आयुष पटेल , सुभाष चौधरी , जगजीवन , रन बहादुर सिंह सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।