रायबरेली-रात के अंधेरे में घर ईंट मारने से मना करने विवाद, जमकर मारपीट,,,,

रायबरेली-रात के अंधेरे में घर ईंट मारने से मना करने विवाद, जमकर मारपीट,,,,
रायबरेली-रात के अंधेरे में घर ईंट मारने से मना करने विवाद, जमकर मारपीट,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-रात के अंधेरे में घर ईंट मारने से मना करने विवाद हो गया। परिवार के ही लोगों ने बुजुर्ग समेत घर के सदस्यों की पिटाई कर दी। मारपीट में घायल सभी ईलाज कराया गया है। 
        कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव की रहने वाली रीना पुत्री रज्जन लाल ने परिवार के लोगों पर आरोप लगाया है कि वह सभी बीती रात उसके घर पर ईंट पत्थर मार रहे थे। रीना घर से बाहर निकली और उसने घर ईंट पत्थर मारने का विरोध किया।  तो आरोप है कि परिवार की महिलाओं समेत पुरुषों ने पीड़िता और उसके घर के बुजुर्ग समेत भाइयों समेत अन्य लोगों को ईंट पत्थर,लात घूंसो से मारपीट कर घायल कर दिया। बुधवार को कोतवाली पहुंची पीड़ित रीना ने सभी आरोपियों को नामजद करते हुए शिकायत की है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।