रायबरेली-पुण्यतिथि पर याद किये गये वरिष्ठ पत्रकार स्व. राधेश्याम लाल कर्ण

रायबरेली-पुण्यतिथि पर याद किये गये वरिष्ठ पत्रकार स्व. राधेश्याम लाल कर्ण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली। सृष्टिजागरण एवं सृष्टि संकट के तत्कालीन प्रधान सम्पादक एवं उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के तत्कालीन प्रांतीय महामंत्री स्मृतिशेष राधेश्याम लाल कर्ण की प्रथम पुण्यंतिथि पर पारिवारिकजनों के साथ जनपद के वरिष्ठजनों, पत्रकारों, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। उनके संघर्षभरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात उपस्थित लोगों द्वारा कही गयी। ज्ञात हो कि स्व0 कर्ण का निधन वर्ष 2024 अक्टूबर 25 को हृदयगति रूक जाने के कारण असमय हीे गयी थी। उनके निधन से जहाँ पत्रकारों एवं उनके द्वारा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए स्थापित किये संगठन उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ‘उपज’ को अपूर्णनीय क्षति हुई जिसकी पूर्ति करना असम्भव के समान है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे स्व0 विष्णुकान्त शास्त्री के हाथो सम्मानित होने वाले पत्रकार स्व0 कर्ण ने जीवनभर पत्रकारों के हितों की रक्षा की लड़ाई को लड़ा कोरोना काल में उन्होने अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बगैर सरकार से मृतक पत्रकारों को मुआवजा दिलवाने की लड़ाई  लड़ी और सफलता प्राप्त की यह उद्गार श्रद्धांजलि देने पहुॅचे उपज के प्रांतीय अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कही। उन्होने कहा कि एक वर्ष पहले जो ब्रजपात संगठन के ऊपर हुआ था उसे भरना इतना आसान नहीं है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार बाजपेयी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये और स्व. कर्ण के संघर्ष और अपने कतर्व्य के प्रति हमेशा जागृत रहने की बात करते हुए कहा कि उनके किये गये कार्यो से प्रेरणा लेना चहिए श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी, अधिवक्ता एवं बाल विकास समिति मजिस्टेªट, मिलिंद द्विवेदी, व्यापरी नेता अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, अधिवक्ता दिलीप त्रिपाठी, लोकपाल मनरेगा सारिका शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी, अशोक शर्मा, आदर्श अवस्थी, अतुल श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा, केशवानंद शुक्ला, राहुल मिश्रा,ओम द्विवेदी,अजय शंर्मा, ठाकुर  सिंह, अजीत नारायण सिंह, हेमंत कृष्णा, रघुनाथ द्विवेदी, आलोक सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, एडवोकेट मधुर शर्मा, गुरू गुप्ता, अमर सिंह बघेल, अमित मौर्या, अनुज शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय सिमरन, सभासद एस.पी. सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिको, पत्रकारों एवं व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर स्व0 कर्ण को ज्ञात किया। इस अवसर पर उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रांतीय महामंत्री आनन्द कर्ण, अजीत कर्ण एवं अविनाश कर्ण ने नम ऑखो से अपने दिवंगत पिता को ज्ञात करते हुए कहा कि हम सवैद उनके पद चिन्हो पर चलने का प्रयास करेंगे।