रायबरेली-डलमऊ BDO ने बनाई संयुक्त जाँच कमेटी पंचायत मित्र इसहाक पर वशूली के लगे आरोपो की होगी जाँच

रायबरेली-डलमऊ BDO ने बनाई संयुक्त जाँच कमेटी पंचायत मित्र इसहाक पर वशूली के लगे आरोपो की होगी जाँच
रायबरेली-डलमऊ BDO ने बनाई संयुक्त जाँच कमेटी पंचायत मित्र इसहाक पर वशूली के लगे आरोपो की होगी जाँच

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-कॉलोनी के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में डलमऊ में पंचायत मित्र और ग्राम विकास अधिकारी पर लगे आरोप रायबरेली के डलमऊ विकास खंड क्षेत्र स्थित ग्राम सभा बरारा बुजुर्ग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि कॉलोनी के नाम पर उनसे अवैध रूप से पैसे वसूले गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत मित्र इरशाद मोहम्मद द्वारा प्रति व्यक्ति 1 हजार से 3 हजार रुपये तक की राशि वसूली गई है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी की संलिप्तता का भी आरोप है। ग्रामीणों का दावा है कि ग्राम सभा में कुल लगभग 9 लाख रुपये की अवैध वसूली की गई है।

ग्राम विकास अधिकारी के तबादले के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। वीडियो में ग्रामीण साफ तौर पर बयान दे रहे हैं कि कॉलोनी के नाम पर बड़ी रकम वसूली गई है। उनका कहना है कि यह भ्रष्टाचार गरीबों के हक पर डाका है।

इस मामले में विकासखंड अधिकारी अशोक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।