Raibareli-मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 25 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य तक दें

Raibareli-मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 25 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य तक दें

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


रायबरेली-जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विगत वर्ष 14 नवम्बर 2022 को समय 08ः30 बजे श्री उमेश कुमार पुत्र संतोष कुमार जनपद रायबरेली के स्थान खीरों मोड़ के पास निगम बस, लखनऊ क्षेत्र, उपनगरीय डिपो की वाहन संख्या यू0पी0 32 बीएन 8818 से दुर्घटना के फलस्वरूप मोटर साइकिल सवार की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटित घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच उपजिला मजिस्ट्रेट लालगंज अजीत प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई लिखिक/मौखिक साक्ष्य/बयान अथवा कोई जानकारी देनी हो तो वह उपजिला मजिस्ट्रेट लालगंज के कार्यालय में 25 जनवरी से 10 फरवरी 2023 तक के मध्य अवकाश दिनों को छोड़कर कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।