Raibareli-अपराधों पर अंकुश नही लगा पा रही है जगतपुर थानाध्यक्ष,असलहा लगाकर लूट लिए रुपए

Raibareli-अपराधों पर अंकुश नही लगा पा रही है जगतपुर थानाध्यक्ष,असलहा लगाकर लूट लिए रुपए
Raibareli-अपराधों पर अंकुश नही लगा पा रही है जगतपुर थानाध्यक्ष,असलहा लगाकर लूट लिए रुपए

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक से 55 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। हद तो तब हो गई, जब पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी तो वह रिपोर्ट दर्ज कराने में आनाकानी करने लगी।

पुलिस तहरीर बदलकर देने की बात कही। पीड़ित का सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से तहरीर बदलवाने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के कूतूपुर बिछौरा गांव निवासी दुर्गेश सिंह का ग्राम अलावलपुर में मेडिकल स्टोर है। दुर्गेश का आरोप है कि 24 मार्च को रात लगभग 11 बजे दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में गांव से पहले बाग में पहले से ही घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल में डंडा डालकर रोक दिया।
बाइक रुकते ही कनपटी पर तमंचा लगाकर पीटना शुरू कर दिया। 55 हजार रुपये छीन लिए। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। दुर्गेश के मुताबिक थोड़ी देर बाद जानकारी होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उसे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लेकर गए।
घटना से संबंधित प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि बुधवार को जब जानकारी लेने पीड़ित थाने गया तो पुलिस ने दबाव बनाकर तहरीर बदलवा दी। मामले में गांव के तीन लोगों को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी बबिता पटेल का कहना है कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।