रायबरेली:ऊंचाहार कंबल वितरण समारोह में गूंजा विकास और राष्ट्रवाद का स्वर, विधायक डॉ. मनोज पांडेय का हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली:ऊंचाहार कंबल वितरण समारोह में गूंजा विकास और राष्ट्रवाद का स्वर, विधायक डॉ. मनोज पांडेय का हुआ भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

- पट्टी रहस कैथवल में हजारों जरूरतमंदों को मिले कंबल, महामंडलेश्वर ने दिया जातियों में न बंटने का संदेश

- कैथवल प्रधान प्रतिनिधि ने राहत की खींची बड़ी लकीर, हजारों गरीबों को दी राहत

ऊंचाहार (रायबरेली): मंगलवार को ऊंचाहार विधानसभा के पट्टी रहस कैथवल स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में एक भव्य 'कंबल वितरण एवं कार्यकर्ता/पत्रकार सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय शामिल हुए, जहां विकास कार्यों की चर्चा के साथ-साथ तीखे सियासी बाण भी छोड़े गए। खास बात यह रही की समझ में जो भी पहुंचा उसे ठंडी से बचने के लिए राहत की इमदाद जरूर मिली। 

विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड और विधायक की तारीफ
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से जो गांव विकास की राह देख रहा था, वहां अब इंटरलॉकिंग, हैंडपम्प, बस स्टॉप, छात्रावास और पक्का तालाब के सौंदर्यीकरण जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय को 'विकास पुरुष' की संज्ञा देते हुए कहा कि विधायक जी लखनऊ की विधानसभा में भी ऊंचाहार के हक की लड़ाई लड़ते हैं।
महामंडलेश्वर की हुंकार: "जातियों में मत बंटना, राम के नाम पर एक रहना"
प्रयागराज माघ मेला जा रहे अखिल भारतीय धर्माचार्य महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास महाराज ने विधायक के अनुरोध पर कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने धारा 370 और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मोदी और योगी न होते, तो यह संभव न होता।
वीडियो में महामंडलेश्वर स्पष्ट रूप से कहते सुनाई दिए, "विपक्ष के लोग जातियों में तोड़ने आएंगे, लेकिन तुम बंटना मत। यदि हम जातियों में बंट गए तो राम और शबरी के बेर कौन खाएगा?" उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि आज गुंडे जेल में हैं और जमानत कराने से डरते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा और जनता से डॉ. मनोज पांडेय को भारी मतों से जिताने का संकल्प दिलाया।
हजारों को मिली राहत, पत्रकारों का सम्मान
कड़ाके की ठंड को देखते हुए इस समारोह में हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिससे पूरा माहौल राममय हो गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र बहादुर सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चन्द्र कौशल, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, रोहनिया ब्लॉक प्रमुख राकेश पासी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पासी, महिला मोर्चा की रीना पाल, सुशील सिंह, सेवक संघ के सभी कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।