रायबरेली: ऊंचाहार में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम

रायबरेली: ऊंचाहार में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार (रायबरेली):कोतवाली क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ के कालिका नगर मिर्जापुर एहारी गाँव में बुधवार की सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में चीख-पुकार मची है और पूरे गाँव में मातम का माहौल है।
कमरे में फंदे से लटका मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाँव निवासी देशराज के पुत्र विकास का शव बुधवार सुबह घर के भीतर एक कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जब परिजनों ने विकास को फंदे पर झूलते देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में शोर मचाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही ऊंचाहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाल अजय कुमार राय ने मीडिया को बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
"शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।" — अजय कुमार राय, कोतवाल
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल विकास ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।