रायबरेली - युवती से अभद्रता एवं मारपीट के संबंध में छह पर अभियोग पंजीकृत, किया गया गिरफ्तार

रायबरेली - युवती से अभद्रता एवं मारपीट के संबंध में छह पर अभियोग पंजीकृत, किया गया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें कुछ युवको को द्वारा युवती के साथ अभद्रता एवं मारपीट की जा रही है। उसके संबंध में रायबरेली पुलिस के द्वारा अवगत कराया गया कि थाना मिलएरिया क्षेत्र अंतर्गत रतापुर चौराहे के पास एक युवती फास्ट फूड की दुकान पर खाने के लिए सामान लेने गई थी। तभी पैसों के लेनदेंन को लेकर दुकानदार से वाद विवाद हो गया। जिसमें दुकानदार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर युवती से अभद्रता व मारपीट की गई। थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर उक्त थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 21/ 2026 धारा 74/115(2)/352 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया तथा छह अभियुक्तगण जैकी व राज सोनकर पुत्रगण शंकरलाल निवासी नई बस्ती देवानंदपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, राहुल पुत्र मुन्ना निवासी बाराबंकी, सनी पुत्र शंकर प्रजापति निवासी बिन्नाव थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, श्याम बाबू पुत्र देवीदत्त निवासी बथुआ थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली, रॉनी पुत्र कन्हैयालाल निवासी नई बस्ती देवानंदपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।