रायबरेली-इंटर मिडियेट पास युवक करते हैं लैब में जांच , मरीजों से हो रही अंधाधुंध लूट

रायबरेली-इंटर मिडियेट पास युवक करते हैं लैब में जांच , मरीजों से हो रही अंधाधुंध लूट

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -अगर आप बीमारी से ग्रसित है , और ऊंचाहार में किसी भी प्रकार की जांच के लिए जा रहे हैं तो आप उस जांच रिपोर्ट पर कतई इलाज न कराएं , क्योंकि आपकी जांच रिपोर्ट फर्जी हो सकती है । यह रिपोर्ट ऐसे अकुशल , कम शैक्षिक योग्यता वाले व्यक्ति द्वारा तैयार की गई है , जिसे लैब के बारे में कोई ज्ञान नहीं है ।
      ऊंचाहार नगर क्षेत्र में पैथोलॉजी की कई दुकानें चल रही है । उन्होंने किसी न किसी डाक्टर के नाम का बोर्ड लगा रखा है , उसके नाम के कागज तैयार कर रखे हैं, जबकि वो डाक्टर कभी भी नहीं आते है । इन पैथोलॉजी संचालकों ने नगर के चिकित्सकों से सेटिंग कर रखी है । मामूली से मामूली जांच में गरीब मरीजों से अच्छी खासी रकम वसूल की जाती है । मरीजों   की विवशता यह है कि वो चिकित्सक के अनुसार रुपए बहाने को मजबूर है । नगर के रेलवे क्रासिंग के पास एक पैथोलॉजी में प्रतिदिन करीब तीन सौ से अधिक जांच होती है । यहां पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास लड़के इस जांच को अंजाम देते हैं । इस पैथोलॉजी में जिस चिकित्सक का नाम लिखा हुआ है , उसे आजतक पैथोलॉजी के आसपास के दुकानदारों तक ने नहीं देखा है । मामूली जांच में पांच सौ से हजार रुपए वसूले जाते है । स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों की मेहरबानी इस पैथोलॉजी पर बनी हुई है , जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । परिणाम यह है कि इस पैथोलॉजी की गलत और मनमानीपूर्ण जांच में फंसकर क्षेत्र के कई लोग जान तक गवां चुके है । इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में जांच करके पैथोलॉजी के अभिलेखों और उसकी प्रामाणिकता का परीक्षण कराया जायेगा ।