एलयू में 20 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज चार लाख

एलयू में 20 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज चार लाख

-:विज्ञापन:-

प्रो आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय के संरक्षण में विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा किए जा रहे रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्लेसमेंट के तारतम्य में आज एक बार फिर शानदार प्लेसमेंट हुए । इस बार Hars technology Pvt Ltd ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग 20 चयनित छात्रो की सूची जारी की है । कंपनी हर छात्र की जॉइनिंग तुरंत ही चाहती है । निदेशक सीपीसी प्रो मधुरिमा लाल ने सभी चयनित छात्रों को जॉइन करने हेतु निर्देश जारी कर दिए है । चयनित छात्रो को Rs 3-4 LPA के मध्य का सीटीसी दिया जाएगा ।

प्रोफेसर मधुरिमा लाल ने बताया कि CPC नित्य प्रति ही बड़ी तादात में प्लेसमेंट करा रहा है क्योंकि कुलपति प्रो आलोक कुमार राय जीकी प्राथमिक्ताओं में छात्रो का गरिमायुक्त प्लेसमेंट सबसे पहले आता है । इसी कारण प्लेसमेंट्स को विशेष वरीयता है ।

प्रोफेसर लाल ने ये भी बताया कि प्लेसमेंट सेल हरड्राइव के पहले अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग उस कंपनी की आवश्यकतानुसार वे स्वयं करती है ताकि हर अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पूरे विश्वास के साथ तैयार रहे । उसी कारण हमारे विश्वविद्यालय के अकड़े अद्भुत रूप से अद्वितीय है । प्रोफेसर आलोक कुमार राय माननीय कुलपति ने सभी सफल छात्रों की दी ।