रायबरेली-जमानत पर छूटने के बाद दुष्कर्म पीड़िता के घर पर किया मारपीट व धमकाने का आरोप,,,,

रायबरेली-जमानत पर छूटने के बाद दुष्कर्म पीड़िता के घर पर किया मारपीट व धमकाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-अपराधियों पर पुलिस का खौफ बिलकुल खत्म हो गया है । दुष्कर्म आरोपितों ने पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती देते हुए दुष्कर्म पीड़िता के घर के घुसकर जमकर उत्पात किया और दुष्कर्म मामले में सुलह की धमकी दी है । स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव के एक युवक ने किशोरी के साथ करीब एक साल पहले दुष्कर्म किया था । जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके आरोपित को जेल भेजा । अब आरोपित जेल से जमानत पर रिहा हुआ है । पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपित युवक अपने कुछ साथियों के साथ पांच दिन पूर्व रात में उसके घर में घुस गया । आहत पाकर उसकी आंख खुली तो आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि दुष्कर्म मामले में सुलझ कर लो या फिर मुकदमा उठा लो , अन्यथा तुम्हारी हत्या करके तुम्हारी बेटी को उठा ले जाऊंगा । पीड़िता की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तब सभी लोग भाग गए । घटना से भयभीत पीड़िता कोतवाली पहुंची और उसने लिखित तहरीर दी , किंतु आरोपितों के रसूख के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । महिला का आरोप है कि वह लोग गांव में ऐलानिया उसे धमकी दे रहे है और पुलिस उनको संरक्षण दे रही है । जिससे उसका गांव में रहना मुश्किल हो गया है । स्थानीय पुलिस से निराश होकर पीड़ित एसपी के पास पहुंची और आप बीती सुनाई । अब एसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है ।