Raibareli-बहुचर्चित पंकज सिंह हत्या कांड का मामला

Raibareli-बहुचर्चित पंकज सिंह हत्या कांड का मामला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला
7309336397

रायबरेली: बहुचर्चित पंकज सिंह हत्या कांड का मामला

आरोपियों ने दिन दहाड़े गवाह पर तानी पिस्टल

गवाही न देने के लिए हिस्ट्रीशीटर धनन्जय सिंह व उनके साथियों ने पीड़ित धमकाया

सूचना पर पहुँच पुलिस ने दो आरोपियों को उनकी गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार

अन्य आरोपी पुलिस को देख मौके से हुए फरार

कई आपराधिक घटनाओं के अंजाम दे चुके है आरोपी

शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका की घटना