रायबरेली-स्थगन आदेश के बावजूद रात में हो गया पक्का निर्माण,,,

रायबरेली-स्थगन आदेश के बावजूद रात में हो गया पक्का निर्माण,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एसडीएम न्यायालय द्वारा विवादित भूमि पर स्थगन आदेश पारित करने के बावजूद रात में जबरन पक्का निर्माण कर लिया गया । दूसरे पक्ष ने मामले में तत्काल हस्तक्षेप करके विधिक कार्रवाई का अनुरोध किया है ।
      मामला तहसील क्षेत्र के रोहनिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले उसरैना चौराहे के पास का है।  गांव की भूमि संख्या 3175 में गांव के अशोक कुमार शह खातेदार है । उनका आरोप है कि इस भूखंड के दूसरे खातेदार अवैध रूप से उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे है । इस मामले में बंटवारे का एक वाद एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है । जिसमें उपखंड मजिस्ट्रेट ने बीती 6 मार्च को स्थगन आदेश जारी किया था । इसके बावजूद शनिवार की रात विवादित भूमि पर जबरन पक्का निर्माण कर लिया गया है । इससे पूर्व कोतवाली में भी दोनो पक्षों के मध्य आपसी सुलह हुई थी कि मामले के निस्तारण तक विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखी जाए । बावजूद इसके जबरन निर्माण किया गया है । पीड़ित ने रविवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में आदेश की अवहेलना करने वाले के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाई की जायेगी।