रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश सिंह ने बिहार में रचा सफलता का इतिहास

रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश सिंह ने बिहार में रचा सफलता का इतिहास

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-9044949495

ऊंचाहार , रायबरेली - जिले के एमएलसी और प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री ने बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी मेहनत से सफलता का नया इतिहास लिखा है । उनके प्रभार वाली दो विधान सभा में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की है ।
     ज्ञात हो दिनेश सिंह को भाजपा ने बिहार विधान सभा में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी । वह करीब एक माह तक बिहार में रहकर गांव गांव पार्टी के लिए लोगों को जोड़ते रहे । सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर जन जन तक न सिर्फ पहुंचे अपितु उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु तैयार किया । पहले चरण वह लखीसराय विधान सभा के प्रभारी थे । जहां से बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भाजपा के उम्मीदवार थे । दिनेश सिंह ने रात दिन मेहनत की और बड़े अंतर के साथ भाजपा उम्मीदवार को जीत मिली । दूसरे चरण के मतदान में उन्हें जमुई विधान सभा का प्रभार दिया गया । यहां भी उन्होंने अथक परिश्रम किया और यहां से भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने शानदार विजय हासिल की । दोनों विधान सभाओं में भाजपा उम्मीदवारों की जीत में रायबरेली के इस नेता की अहम भूमिका रही है ।