रायबरेली में चल रही बिना पंजीकरण वाली 10 कोचिंगों को थमाई गई नोटिस
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली जिले में बिना पंजीयन या अधूरे मानकों के आधार पर चल रही कोचिंग संस्थाओं पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने वाले विद्यालयों पर भी सख्ती शुरू हो गई है।
ऐसी कोचिंग संस्थाओं और विद्यालयों का पता लगाने के लिए जिलेभर में निरीक्षण कराया गया था। सभी टीमों की आख्या आ चुकी है।
महराजगंज तहसील क्षेत्र में 10 कोचिंग संस्थान बिना पंजीयन मिले, जिन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बाकी तहसीलों में भी जांच आख्या के आधार पर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी। अमान्य कक्षाएं चलाने वाले विद्यालयों के साथ ही बिना पंजीयन व मानकों को पूरा न करने वाली कोचिंग संस्थानों की पड़ताल के लिए 10 अगस्त को जिला स्तर पर सात टीमें बनाई गई थीं, जिनमें सदर तहसील क्षेत्र में दो टीमें और बाकी तहसीलों में एक-एक टीम लगाई गई थी। जांच टीमों की आख्याएं आ चुकी हैं।
महराजगंज तहसील क्षेत्र की टीम ने जो आख्या सौंपी, उनमें 10 कोचिंग संस्थान निरीक्षण के दौरान बिना पंजीयन मिले। इन सभी से कहा गया है कि बिना पंजीयन के कोचिंग संचालित करने की अनुमति नहीं मिलती है।
जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक्सीलेंट कोचिंग क्लासेस बछरावां, संघर्ष इंस्टीट्यूट बछरावां, दिशा क्लासेस बछरावां, न्यू ग्रोथ कोचिंग इंस्टीट्यूट बछरावां, अल्फा कोचिंग इंस्टीट्यूट महराजगंज, सक्सेज इंस्टीट्यूट बछरावां, चौहान क्लासेस बछरावां, कृष्णा कोचिंग सेंटर पटेल नगर रेपिडेक्स क्लासेस पटेल नगर और केमेस्ट्री क्लासेस बछरावां को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी से कहा है कि बिना अनुमति कोचिंग नहीं चला सकते हैं। सभी से बिना पंजीयन कोचिंग चलाने पर स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
तीन विद्यालयों को भी नोटिस
महराजगंज तहसील की जांच आख्या में तीन विद्यालय ऐसे मिले, जहां मान्यता से अधिक (अमान्य) कक्षाएं संचालित पाई गईं। डीआईओएस संजीव कुमार सिंह ने कान्वेंट पब्लिक स्कूल ज्योना, आदर्श विद्या मंदिर समसपुर और रामसेवक तिवारी मेमोरियल पब्लिक हाईस्कूल कोटवा मोहम्मदाबाद को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। अमान्य कक्षाएं तत्काल बंद करने को कहा है।
डीआईओएस ने बताया कि बाकी तहसीलों की जांच आख्या का अवलोकन कराया जा रहा है। महराजगंज की तरह ही बाकी तहसीलों में भी बिना पंजीयन वाली कोचिंगों को नोटिस भेजेंगे। अमान्य कक्षाएं चलाने वाले विद्यालयों पर भी शिकंजा कसेगा।