Raibareli -शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

Raibareli -शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी

बछरावां - रायबरेली- चुरूवा स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों द्वारा जागरूकता की मुहिम चलाकर रोड पर चलने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
स्थानीय रूप से निर्मित ट्रैक्टर ट्राली का संचालन  होता है , जबकि ऐसे  ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सभी प्रकार के कामो में होता है, जिसमे ब्रेक लाइट नहीं होती है। जब कोहरा पड़ता है तो दिखाई नहीं देता इसमें सड़क दुर्घटना होने के आसार अधिक रहते है। और सभी वाहन चालकों को यह बताया गया है , कि चार पहिया वाहन चांलक शीट बेल्ट लगाकर चले, तथा दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर अवश्य चलें,  शराब या किसी प्रकार का नशा या धूम्रपान करके वाहन न चलाये। सभी प्रकार के यतायात नियमो का पालन करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एस्सेल लखनऊ- रायबरेली  टोल रोड के परियोजना प्रभारी तनवीर अहमद ,कांत इंफ़्रा कॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर शशांक शुक्ल अपनी टीम के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।