रायबरेली-रोहनिया में आयोजित किया गया 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम

रायबरेली-रोहनिया में आयोजित किया गया 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बेहतर समन्वय से गुलजार हो रही बाल वाटिका

शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया वन्डर बॉक्स व अन्य प्रयोग

रायबरेली- बीआरसी रोहनिया के प्रांगण में गुरुवार को "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहनिया द्वितीय राजकुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश यादव रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्सव में कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नोडल शिक्षक और नोडल शिक्षक संकुल और प्रत्येक संकुल से 5-5 निपुण बच्चों( आंगनबाड़ी और परिषदीय) ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में माता उन्मुखीकरण पर श्री महेन्द्र सिंह प्रा0वि0 समसपुर, वण्डर बाक्स पर शिक्षक सुशील कुमार प्रा0वि0 सतहरा ने स्टेशनरी एवं लर्निंग कार्नर पर और  आशुतोष सिंह प्रा0वि0 बरगदहा, आदर्श बाल वाटिका एवं कक्षा कक्ष प्रस्तुतीकरण शिक्षक शिवनाथ यादव प्रा0वि0 ऐहारी बुजुर्ग और समुदाय व अभिभावकों की प्राथमिक शिक्षा में भूमिका पर शिक्षक गौरव कुमार अवस्थी प्रा0वि0 पूरे बाबा पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। आंगनबाड़ी के बच्चे अदिति, पलक, इशिका, किरन और दीप ने गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चे आयुषी, प्रशांत, नैतिक और अनमोल ने निपुण लक्ष्य ऐप पर दक्षता प्रश्न सफलतापूर्वक हल किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्टार टीचर आफ मंथ गौरव अवस्थी के साथ 13 अन्य शिक्षकों एवं 3 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया। छह न्याय पंचायत से आये कुल 30 बच्चों को पेंसिल बाक्स, नोट बुक और बाल कहानी की किताब देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार जिला पंचायत सदस्य रोहनिया द्वितीय ने अपने आशीर्वचन में शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को विद्यालय में बेहतर कार्य करने पर शुभकामनाएं दी। बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति को समुदाय में साझा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से ईमानदारी से विद्यालय में शिक्षण कार्य  करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन विनोद तिवारी स. अ. जूनियर हाई स्कूल लक्ष्मीगंज के द्वारा किया गया l