BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM की जनसभा,बोले- 2014 से पहले देश में हालात खराब थे

BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM की जनसभा,बोले- 2014 से पहले देश में हालात खराब थे

-:विज्ञापन:-

अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा हुई.BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM ने जनसभा की. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा है.

बीजेपी सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहे है.उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हो रही है. 2017 से पहले यूपी में अराजकता थी.2014 से पहले देश में हालात खराब थे.

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के परिणाम लोगों में पहले से तय है.अलीगढ़ की पावन धरा को नमन है.10 साल में एतिहासिक काम हुए है. गन्ना मूल्य भुगतान के लिए अब इंतजार नहीं है.

आगे उन्होंने कहा कि पहले 5 साल और 10 साल इंतजार करना पड़ता था.मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.