BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM की जनसभा,बोले- 2014 से पहले देश में हालात खराब थे
अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा हुई.BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM ने जनसभा की. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा है.
सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के परिणाम लोगों में पहले से तय है.अलीगढ़ की पावन धरा को नमन है.10 साल में एतिहासिक काम हुए है. गन्ना मूल्य भुगतान के लिए अब इंतजार नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि पहले 5 साल और 10 साल इंतजार करना पड़ता था.मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

rexpress 