रायबरेली-ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों में उबाल , बीइओ को सौंपा ज्ञापन,,,

रायबरेली-ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों में उबाल , बीइओ को सौंपा ज्ञापन,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - टैबलेट द्वारा छात्रों की उपस्थिति और एमडीएम की सूचना भेजने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में खासा आक्रोश है । सोमवार को शिक्षकों ने इस बारे में एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौपा है और समस्याओं के निराकरण की मांग की है ।
   ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में टैबलेट देकर छात्रों की उपस्थिति और एमडीएम की सूचना ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिए गए है । शिक्षकों का कहना है कि टैबलेट में सिम कार्ड नहीं दिया गया है । निरीक्षण कर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को निजी आईडी से सिमकार्ड खरीदने के लिए दबाव डाला जा रहा है , जो नियम के विपरीत है । साथ ही इस कार्य के लिए शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है । इस संबंध में पूर्व में शासन स्तर पर वार्ता हुई थी , किंतु अभी तक इसका समाधान नहीं निकाला गया है । इस संबंध में सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर एकत्र होकर सभी शिक्षकों ने एक ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता ,  महामंत्री राकेश कुमार जायसवाल , कोषाध्यक्ष राम नरेश , तहसील प्रभारी दिनेश सिंह , अध्यक्ष संघर्ष समिति शैलेंद्र पांडेय  समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे ।