Raibareli-20 मार्च से 22 मार्च 2024 तक तीन दिवस तक बहेगी अध्यात्म की गंगा प्रेस विज्ञप्ति

Raibareli-20 मार्च से 22 मार्च 2024 तक तीन दिवस तक बहेगी अध्यात्म की गंगा प्रेस विज्ञप्ति

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

मानस संत सम्मेलन समिति रायबरेली की बैठक आज दिनांक 19-03-2024 को समिति के अध्यक्ष श्री स्वामी ज्योतिर्मयानन्द जी की अध्यक्षता में रिफार्म क्लब मैदान पर सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानस संत सम्मेलन दिनांक 20 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक रिफार्म क्लब के मैदान में आयोजित किया गया है। समिति के महामंत्री मन्टू शुक्ला ने अवगत कराया है कि इस वर्ष संत सम्मेलन की अध्यक्षता चित्रकूट, मध्य प्रदेश के जगद्‌गुरू श्रीरामस्वारूपाचार्य जी महाराज करेंगे। इसके अतिरिक्त पूज्य श्री 108 श्री स्वामी देवेन्द्रानन्दगिरि जी महाराज, बड़ामठ, डलमऊ रायबरेली, सूरदास जी रामायणी, पवनदूत दामोह (म०प्र०), प्रहलाद रामायणी गोण्डा, पं० नरेश चन्द्र शास्त्री उन्नाव, डा० अम्बिकेश त्रिपाठी जी मंच संचालक प्रतापगढ़, श्री राम प्रकाश मिश्र जी भजनपोदेशक रायबरेली पधारेंगे।

समिति के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार शुक्ला ने अवगत कराया कि संत सम्मेलन प्रतिदिन सांय 3 बजे से आरम्भ होकर रात्रि 9 बजे तक सम्पन्न होगा। दिनांक 20 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से सामूहिक हवन पूजन सम्पन्न होगा, तदुपरान्त श्री मनोज कुमार मिश्रा, भाँ आनन्दमयी मानस परिवार के द्वारा संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ अपराह्न 12 बजे से आरम्भ होकर अपराहन 2-30 बजे तक चलेगा, तत्पश्चात् सांय 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक संतों एवं विद्वानों के प्रवचन सम्पन्न होंगे।

समिति की बैठक में कोषाध्यक्ष उमेश सिकरिया, इं० सुक्खू लाल चांदवानी, डा० एस०एम० सिंह, अतुल भार्गव, राकेश कक्कड़, राकेश तिवारी, गिरीष डोबरियाल, गोपाल श्रीवास्तव, उमेश अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राधेश्याम कर्ण, राघवेन्द्र द्विवेदी, आशीष त्रिपाठी, राम बिहारी अवस्थी, विनय द्विवेदी, रमेश सिंह, बृजमोहन सिंह, आशीष अवस्थी, राघवेन्द्र द्विवेदी, श्रवण कुमार शुक्ला, अनुज शुक्ला, उपस्थिति रहे।

समिति के अध्यक्ष श्री स्वामी ज्योतिर्मयानन्द ने रायबरेली जनमानस से उक्त संत सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर संतों एवं विद्वानों के प्रवचन को सुनने की अपील की है।