रायबरेली-मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला किया दर्ज

रायबरेली-मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला किया दर्ज
रायबरेली-मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला किया दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-दरवाजे पर बैठे युवक के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
मामला क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है, गाँव निवासी रंजीत सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात वो दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी गांव के ही अभिषेक मौर्या अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ आये और अनायास ही गालीगलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया।गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि रंजीत सिंह की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।