रायबरेली-पीजी कालेज के सामने बन गया डिवाइडर , छात्रों ने जताया विरोध,,,,

रायबरेली-पीजी कालेज के सामने बन गया डिवाइडर , छात्रों ने जताया विरोध,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -निजी पीजी कालेज के सामने एनएचएआई द्वारा डिवाइडर बना देने के कारण कालेज के छात्रों को सड़क पार करने में दिक्कत आ रही है । जिसको लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया है । इस मुद्दे पर कालेज के प्रबंधक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है ।
       मामला लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित क्षेत्र के पंचशील पीजी कालेज का है । इस कॉलेज के सामने राजमार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद सड़क पर डिवाइडर बना दिया गया है ।जिसको लेकर छात्रों में खासा आक्रोश है ।छात्रों का कहना है कि डिवाइडर बन जाने के बाद कॉलेज के उस पार से आने वाले छात्रों को करीब 3 किलोमीटर दूरी तय करके विद्यालय पहुंचाना पड़ेगा। सबसे बड़ी दिक्कत छात्राओं को है। इस मुद्दे को लेकर कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन करके प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है ।जिसके बाद कॉलेज के प्रबंधक ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि डिवाइडर में कट न होने के कारण छात्र-छात्राओं को करीब 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। जिसके कारण छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। प्रबंधन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि छात्रों के हित में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए।