पहले बोट में आए फिर संगम नोज पर लगाई डुबकी फिर की मां गंगा की पूजा अर्चना, देखें महाकुंभ में पीएम मोदी की हर एक तस्वीर

पहले बोट में आए फिर संगम नोज पर लगाई डुबकी फिर की मां गंगा की पूजा अर्चना, देखें महाकुंभ में पीएम मोदी की हर एक तस्वीर

-:विज्ञापन:-

पहले बोट में आए फिर संगम नोज पर लगाई डुबकी फिर की मां गंगा की पूजा अर्चना, देखें महाकुंभ में पीएम मोदी की हर एक तस्वीर

मोदी ने बुधवार को महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के बाद संगम तट पर की पूजा-अर्चना. उन्होंने ये पवित्र स्नान संगम नोज पर पहुंच कर किया है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी संगम नोज पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने इस मौके पर भगवान सूर्य की आराधना भी की. स्नान करने के दौरान पीएम मोदी के हाथ में रुद्राक्ष की एक माला भी थी. उन्होंने पवित्र स्नान करने के बाद मंत्रों का जाप भी किया. आपको बता दें कि पीएम मोदी कुछ देर पहले ही महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे थे. वो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संगम नोज पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी संगम में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना भी करेंगे. पीएम मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तमाम तैयारियों का जायजा लिया था. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ पहुंचे थे, उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के साथ-साथ पूजा अर्चना भी की थी.