रायबरेली-भूमि खरीद फरोख्त में एडीएम ने की स्थलीय जांच,,,?

रायबरेली-भूमि खरीद फरोख्त में एडीएम ने की स्थलीय जांच,,,?

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- कुछ बैनामों में स्टांप ड्यूटी की कमी की की रूटीन जाँच एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह ने बुधवार को स्थानीय राजस्व कर्मचारियों के साथ कई स्थानों पर जांच की।

सबसे पहले उन्होंने सीएचसी के पीछे स्थित भूमि और फरीदपुर गांव में की गई जमीन की खरीद-फरोख्त के मामलों की जांच की। इन स्थानों पर अलग-अलग क्रेताओं ने पहले बैनामा कराया था। नियमानुसार, निबंधन कार्यालय में बैनामा होने के बाद जिला मुख्यालय में एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय में स्टांप ड्यूटी की जांच की जाती है।

क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद गुप्ता और लेखपाल शीतेश सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मियों के साथ एडीएम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी एकत्र की। इससे पहले उन्होंने फरीदपुर के बहेरवा में भी भूमि की जांच की। लेखपाल प्रमोद गुप्ता के अनुसार, यह एक नियमित जांच प्रक्रिया थी और एडीएम ने उन्हें विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसे जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा।