रायबरेली- गांव के कार्यों में बड़ा घपला , लोकायुक्त से हुई शिकायत

रायबरेली- गांव के कार्यों में बड़ा घपला , लोकायुक्त से हुई शिकायत

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र के राम सांडा गांव में विगत के वर्षों में हुए कई कार्यों में बड़े घपले का आरोप लगा है । मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई है । इन आरोपों में पहले भी जांच हुई थी , जांच में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है ।
     क्षेत्र के गांव गनपी मजरे रामसांडा निवासी राम शंकर का आरोप है कि गांव में विगत के वर्षों में हुए कई कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है । आज तक गांव पंचायत की बैठक तक नहीं हुई और सारी कागजी कार्रवाई ब्लॉक मुख्यालय पर फर्जी की गई है । मनरेगा में ऐसे भी लोगों को उपस्थित दिखाकर भुगतान किया गया है , जो शहरों में रहते हैं । यही नहीं कानपुर रोड से गुला तक बने चक मार्ग के मास्टर रोल में दूसरे का नाम लिखा गया और भुगतान किसी दूसरे नाम पर किया गया है । ग्रामीण का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी , जिसमें चार सदस्यीय जांच टीम गठित हुई , किंतु जांच करने गांव में दो ही लोग पहुंचे और उन्होंने फर्जी आख्या रिपोर्ट भेज दी । अब शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की है और कुल  नौ बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग की है ।