रायबरेली-बंजर की जमीन को प्रशासन द्वारा कराया गया खाली

रायबरेली-बंजर की जमीन को प्रशासन द्वारा कराया गया खाली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह   



महराजगंज- रायबरेली- तहसील क्षेत्र के पड़ीरा कला गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर किए गए कब्जे को उप जिलाधिकारी के निर्देशन पर पुलिस बल व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर गेहूं की खड़ी फसल को जुतवा दिया है।                                         बताते चलें कि उपजिलाधिकारी सचिन यादव के निर्देशन पर राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार दीक्षित व राजस्व निरीक्षक अजय चौधरी की अगुवाई में हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव, विकास कुशवाहा, अवनेंद्र कुमार, प्रिया सिंह व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र के पड़ीरा कला गांव में तीन बीघे ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल को जुतवा दिया गया, ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी महराजगंज को लिखित शिकायत करते हुए बताया था की गाटा संख्या 697, 678, 1036 जो राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि  दर्ज है, जिस पर कब्जेदार दल बहादुर सिंह व राम आसरे का विगत कई वर्षों से तीन बीघे सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा बना हुआ था। शिकायती पत्र मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम गठित कर जमीन को खाली करवाने के निर्देश दिए थे जिस पर आज टीम ने कार्यवाही करते हुए सुरक्षित जमीन को खाली करा दिया।