जानिए, पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाने से गर्भ ठहरता है

जानिए, पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाने से गर्भ ठहरता है

-:विज्ञापन:-

शादी होते ही लोगों का सीधा सवाल ये होता है कि घर में नन्हा मेहमान कब आ रहा है, कुछ जोड़े इस बात को सीरियस लेते हैं तो कुछ इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि आजकल ज्यादातर जोड़े क्वालिटी टाइम बिताने की वजह से फैमिली प्लानिंग करने में थोड़ा समय लेते हैं।

ऐसे में जब वो तैयार होते हैं तो उससे पहले गर्भधारण से जुड़ी सारी जानकारियां जुटाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान महिलाओं के दिमाग में हमेशा एक सवाल ये रहता है कि पीरियड के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है?

तो सबसे पहले आपके इन्ही सवालों का जवाब देते हैं। दरअसल पीरियड के कितने दिन बाद गर्भ ठहरता है ये महिलाओं के ओवरी से निकलने वाले अंडे पर निर्भर करता है, ओवरी से निकलने वाले अंडे से ही ये अनुमान लगाया जाता है कि गर्भधारण होगा या नहीं। सेक्स के दौरान अगर ओवरी से निकलने वाले अंडे शुक्राणु से मिल जाते हैं तब ये तय हो जाता है कि गर्भ ठहरेगा लेकिन ये ओवरी से निकलने वाले अंडे के टाइम पर निर्भर करता है जो केवल आपको पता होता है।