Raibareli- पर्यावरण बचाने को लेकर हर किसी को करना चाहिए पौध रोपित

Raibareli- पर्यावरण बचाने को लेकर हर किसी को करना चाहिए पौध रोपित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने वन विभाग के साथ गदागंज चरुहार जियायक पहुंच कर पीपल, बरगद, ढाक के 51 पौध रोपित किए। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि गंगा के पवित्र स्थान पर पहुंचकर पौधरोपण का मौका मिला है। पर्यावरण बचाने के लिए हर किसी को इस महा अभियान में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित कर उन्हें संजोकर तैयार करना चाहिए।

      वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने गदागंज के चरुवहार जियावक पहुंचकर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव के साथ पीपल, पाकड़, बरगद, महुआ समेत अन्य प्रजातियों के 51 पौधे रोपित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने को ना केवल पौधरोपण करें बल्कि उनके बड़े होने तक इसकी देखभाल भी

 करना चाहिए। पौधे बड़े होकर पर्यावरण को सजाने के साथ-साथ हमें प्रदूषण से मुक्ति दिलाते हैं। हर व्यक्ति पौधा रोपित कर पुनीत कार्य करें। हमें जीवन के लिए जितनी जरूरी सांस है उतने ही पेड़ भी हैं। कहा कि इनकी कटान पर पूरी तरह से रोक लगना चाहिए। इस मौके पर वन दरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता, रमेश कुमार वनरक्षक राम मंगल चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में विधायक समर्थक तथा वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।