योगी सरकार के मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह !
लखनऊ; 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बेहद सक्रिय नजर आ रही है. बीजेपी चाहती है कि 24 के चुनाव से पहले यूपी जैसे किलो को और मजबूत किया जाए. यहां अन्य प्रदेशों के अपेक्षा सर्वाधित 80 लोकसभा सीटे हैं. सियासी गलियारों में कहावत प्रसिद्ध है कि दिल्ली का रास्ता यूपी होकर जाता है. इसको देखते हुए बीजेपी भी यूपी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
यूपी में पार्टी की पकड़ और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ मंथन किया. कहा जा रहा है कि इस मंथन में योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहन चिंतन हुआ है. सूत्रों के मुताबिक योगी के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियों व कई विधायकों की लाटरी लग सकती है.
साथ ही योगी कैबिनेट में शामिल होने के लिए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का नाम तय माना जा रहा है. इसके अलावा विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सपा नेता दारा सिंह चौहान इस फेहरिस्त में शामिल हैं. साथ भी कई बीजेपी विधायकों को भी जातीय समीकरण के हिसाब से मंत्री पद दिय जा सकता है.