रायबरेली-पत्रकार को पितृशोक, घर पहुंचकर राजनेताओं और पत्रकारों ने व्यक्त की संवेदना

रायबरेली-पत्रकार को पितृशोक, घर पहुंचकर राजनेताओं और पत्रकारों ने व्यक्त की संवेदना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-जनपद के वरिष्ठ पत्रकार क्षेत्र के अरखा गांव निवासी रजनीश पांडेय के पिता डा श्रीकांत पांडेय का सोमवार की देर रात निधन हो गया । जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । राजनेताओं और बुद्धजीवियों ने उनके आवास पहुंचकर संवेदना व्यक्त की है ।
    करीब 70 वर्षीय दिवंगत डॉ पांडेय की तबियत सोमवार की शाम अचानक बिगड़ी , उसके बाद तत्काल उन्हे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । उनके निधन की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली हर तरफ शोक छा गया और शोक संवेदना के संदेश आने लगे । ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने डॉ पांडेय के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मेरे परिवार से बहुत करीबी रिश्ता था । ये मेरे लिए निजी तौर पर बड़ी क्षति है। हमने अपने पिता के साथी रहे एक मार्गदर्शक को खो दिया है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता राजा जितेंद्र सिंह ने डा पांडेय के निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पहुंचे और अपने बयान में कहा कि  मेरे सरपरस्त रहे डा पांडेय की मौत से मै खुद को असहाय जैसा महसूस कर रहा हूं। मेरे हर कदम पर उनका संरक्षण मुझे मिलता था , जिससे मुझे असीम ताकत मिलती थी ।मंगलवार को दिवंगत के पार्थिव शरीर का अरखा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । उनके पत्रकार पुत्र रजनीश पांडेय ने चिता को मुखाग्नि दी । इस शोक स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। अंतिम संस्कार के बाद डा पांडेय के निवास पर संवेदना व्यक्त करने वालों के तांता लगा रहा । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल , ऊंचाहार नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू , वरिष्ठ पत्रकार राजाराम मौर्य, जिले के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ल , पत्रकार पवन त्रिपाठी , पत्रकार विपुल शुक्ल , पत्रकार विवेक सिंह , पत्रकार सागर त्रिपाठी,विन्देश्वरी तिवारी,राकेस,  आदि ने उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया है ।