बीएचयू के छात्रों में जमकर हुआ पथराव, विश्वविद्यालय में बरकरार तनाव…

बीएचयू के छात्रों में जमकर हुआ पथराव, विश्वविद्यालय में बरकरार तनाव…

-:विज्ञापन:-

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुधवार की देर रात राजा राममोहन राय और बिड़ला छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर पथराव हुआ। दोनों छात्रावासों के बीच हुए पथराव की सूचना पर मौके पर लंका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ आलाधिकारी देर रात बीएचयू पहुंचे। छात्रों के बीच हुए विवाद को शांत करवाकर मौके अधिकारियों के लौटाने के पश्चात दोनो छात्रावासों में दोबारा पथराव होने लगे। जिसे लेकर दोनो छात्रावास के बाहर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को तैनात कर दिया गया है।

पुराने विवाद में छात्र की हुई पिटाई, आमने – सामने हुए छात्रावास के छात्र…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुए पथराव को लेकर बताया गया कि बुधवार की शाम राजाराम मोहन राय छात्रावास का छात्र लंका से लौट रहा था। इस दौरान बिड़ला (सी) छात्रावास के छात्रों ने उसे पुराने विवाद को लेकर छात्र को रोका और उसकी पिटाई कर दी। आपसी पुराने विवाद में हुए पिटाई की खबर जब राजा राममोहन राय छात्रावास के छात्रों को मिली, तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया।

अपने साथी छात्र को घायल अवस्था में देखकर छात्र लामबंद हुए और बिड़ला छात्रावास पर पथराव करने लगे। राजा राममोहन राय छात्रावास की तरफ से हो रहे पथराव का जवाब भी बिड़ला छात्रावास के छात्रों ने पथराव करके दिया। दोनों छात्रावासों के बीच हो रहे पथराव की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में विश्विद्यालय की प्रॉक्टोरियल और लंका थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंचे।

देर रात तक छात्रों ने किया पथराव, तनाव की स्थिति बरकरार…
गुल्ला छात्रावास और राजा राममोहन छात्रावास के छात्र गुटों के बीच देर रात पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने छात्रों से वार्ता कर शांति व्यवस्था कायम किया। वहीं कुछ घंटों के बाद अधिकारियों के लौटने के साथ ही एक बार फिर छात्रों ने पथराव करना शुरू कर दिया। वही देर रात तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस टीम और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को तैनात कर दिया गया।
गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दोनों छात्रावास के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम के साथ एलआईयू की टीम भी सक्रिय हो गई है। बुधवार की देर रात जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए लगातार छात्रों से वार्ता किया जा रहा है।