रायबरेली-अगर आप ऊंचाहार खरौली मार्ग जा रहे है तो जरा देखकर नही तो जा सकती है जान,,,,

रायबरेली-अगर आप ऊंचाहार खरौली मार्ग जा रहे है तो जरा देखकर नही तो जा सकती है जान,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली' कस्बा से खरौली को जाने वाली मुख्य मार्ग की करीब आठ वर्षों से मरम्मत न होने से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर जलभराव होने की वजह से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर लोक निर्माण विभाग एक द्वारा कार्य योजना बनाई गई। जो निर्माण विभाग दो को चली गई। जिसकी वजह से सड़क का निर्माण कार्य समय से नहीं हो सका।
       कस्बा से पूरे तीर खरौली गंगा नदी के पुल को जाने वाली आठ किलोमीटर लंबी सड़क मरम्मत के अभाव में टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के समय में सड़क पर जलभराव होने पर राहगीरों को गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता। साइकिल हुआ बाइक सवार राहगीर इन्हीं गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर लोक निर्माण खंड एक द्वारा जांच के बाद करीब 42 लाख रुपए से विशेष मरम्मत कराए जाने को कार्य योजना बनाई गई। लेकिन शासनादेश में वह लोक निर्माण खंड दो को चली गई। दोनों विभागों का क्षेत्र अलग अलग होने के चलते इस सड़क का कार्य अधर में अटक गया। इसी बीच गंगा नदी पर पक्के पुल का निर्माण होने की वजह से दोनों जनपदों से इस सड़क पर भारी वाहनों का भी आवागमन शुरू हो गया। नतीजा बरसात के समय में सड़क पर जलभराव होने से कंदरावा व खरौली चौराहा वासियों समेत स्थानीय दुकानदारों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कंदरावां चौराहा निवासी सदानंद मौर्य, बुद्धी लाल, रामफेर, शिव गोपाल सिंह, पवन सिंह, अरुण प्रताप सिंह, राम सजीवन आदि ने बताया कि बरसात के समय में सड़क पर जलभराव बना रहता है। जिसकी वजह से राहगीरों समेत कस्बा स्थित विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने के लिए आने जाने वाले हजारों छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस गड्ढा युक्त सड़क पर बच्चे गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोक निर्माण खंड एक के अवर अभियंता राकेश पटेल ने बताया कि सड़क की विशेष मरम्मत को लेकर कार योजना पास कराई गई थी। जो शासन द्वारा लोक निर्माण एक को ना भेजकर लोक निर्माण विभाग खंड दो को भेज दी गई है। शासनादेश हुआ बजट मिलने के बाद ही सड़क का निर्माण कराया जा सकेगा।