Raibareli-दौलतपुर गांव में मनरेगा में बड़ा खेल , प्रस्ताव अव्वल का निर्माण पीली ईंट से

Raibareli-दौलतपुर गांव में मनरेगा में बड़ा खेल , प्रस्ताव अव्वल का निर्माण पीली ईंट से

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- विकासखंड के ग्राम पंचायत दौलतपुर में मनरेगा के तहत हो रहे खरंजा निर्माण में बड़ा खेल सामने आया है । खड़ंजा निर्माण में प्रस्ताव अव्वल ईट का हुआ था, किंतु पीली ईंटों से खडंजा का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया निर्माण सामग्री का वीडियो वायरल हुआ है, अधिकारी अंजान होने का हवाला देकर जिम्मेदारी से भाग रहे है ।
         क्षेत्र के दौलतपुर गांव में कानपुर ऊंचाहार मुख्य मार्ग से गांव तक इस समय खड़ंजा निर्माण हो रहा है । यह विकास कार्य मनरेगा के तहत हो रहा है । करीब दो सौ मीटर खड़ंजा निर्माण में ग्राम प्रधान ने लाखों रुपए का खेल कर लिया ,  प्रस्ताव में अव्वल ईंट से निर्माण का उल्लेख है । जिसकी वर्तमान में कीमत आठ हजार रुपए प्रति हजार है । किंतु मौके पर पीली ईंट से निर्माण किया जा रहा है , जिसकी कीमत तीन हजार रूपए प्रति हजार है । इस प्रकार से पांच हजार रुपए प्रति हजार ईट के उपयोग में घपला किया जा रहा है।  ग्रामीणों ने पीली ईंट निर्माण का वीडियो वायरल किया है । इसमें केवल ईंटों के प्रयोग में कई लाख रुपए का खेल हो गया है । वीडियो वायरल होने के बाद भी  जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए है । खंड विकास अधिकारी कामराज नेमानी का कहना है कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं है , मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।