रायबरेली-तुम्हारा लड़का रेपकांड में अरेस्ट हुआ , फिर ऑनलाइन ले लिए पौने तीन लाख रुपए,,,,

रायबरेली-तुम्हारा लड़का रेपकांड में अरेस्ट हुआ , फिर ऑनलाइन ले लिए पौने तीन लाख रुपए,,,,

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहा-रायबरेली- तुम्हारा लड़का रेप कांड में अरेस्ट हुआ है , यदि उसे बचाना चाहते हो तो तत्काल पौने तीन लाख रुपए भेज दो । फोन पर मिले इस संदेश ने पिता को हिला दिया और उसने हड़बड़ाहट में पौने तीन लाख रुपए बताए गए खाते में डाल दिया । उसके बाद जब उसने अपने बेटे से संपर्क किया , तब उसे पता चला कि वह साइबर क्राइम गिरोह का शिकार हो गया है ।
    यह घटना क्षेत्र के गांव सादे की बाजार निवासी गणेश प्रसाद मिश्र के साथ हुई है । घटना सोमवार दोपहर की है । इनका बेटा कानपुर में पढ़ाई करता है । सोमवार की दोपहर इनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई । जिसमें कहा गया कि तुम्हारा लड़का एक रेप कांड में गिरफ्तार हुआ है , उसकी जिंदगी बर्बाद हो जायेगी । यदि उसे बचाना चाहते हो तो तत्काल एक बैंक खाते में पौने तीन लाख भेज दो।  यह संदेश में मिलते ही पिता के होश उड़ गए । अपने बेटे को बचाने के लिए उन्होंने तुरंत रुपयों का इंतजाम किया और बताए गए बैंक खाते में कुल चार किस्तों में पौने तीन लाख रुपए डाल दिए । उसके बाद जब उन्होंने अपने बेटे से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । तब पता चला की यह साइबर क्राइम गिरोह की करतूत थी । मामले का सच जानने के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।