रायबरेली-घर में बैठकर तैयार हो गया चकबंदी गांव का नक्शा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,,,,?

रायबरेली-घर में बैठकर तैयार हो गया चकबंदी गांव का नक्शा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली, क्षेत्र के गांव खोजनपुर में चल रही चकबंदी में बड़ा खेल सामने आया है। चकबंदी कर्मचारियों ने व्यक्ति विशेष के घर में बैठकर गांव की जमीन का नक्शा तैयार कर दिया। बिना नाम जोख किए ग्रामीणों की जमीन को इधर सेउधर कर दिया गया। जिससे प्रभावित सैकड़ों किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है ।
      ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र के खोजनपुर गांव की चकबंदी चल रही है। गांव के लोगों को कहना है कि जिन किसानों से चकबंदी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से सेटिंग हुई ,उसकी भूमि की नाप तो कर दी गई ,किंतु जो गरीब किसान चकबंदी अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतरे, उनकी जमीन की पैमाइश नहीं की गई है ।यही नहीं राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने व्यक्ति विशेष के घर में बैठकर चकबंदी का नया नक्शा तैयार कर दिया है। जिसमें सड़क के किनारे की जमीन को पीछे कर दिया गया है। मनमाने तरीके से तैयार किए गए नशे से क्षेत्र के सैकड़ो किसान प्रभावित हुए हैं। नियम के अनुसार चकबंदी के सारे कार्य पंचायत भवन में बैठकर किए जाने चाहिए थे। किंतु सारे कार्य व्यक्ति विशेष के घर में किए गए हैं। चकबंदी के लिए गांव में गठित समिति के अध्यक्ष और सदस्यों तक को इस बारे में जानकारी नहीं है। बिना उनका विश्वास और संज्ञान में लिए चकबंदी अधिकारियों ने सारा कार्य किया है। इससे परेशान होकर किसानों ने एसडीएम से मुलाकात की है, और उन्हें ज्ञापन देकर पुराने नक्शे पर नाप करने और नए नक्शे को सार्वजनिक रूप से तैयार किए जाने की मांग की है। इस मौके पर  प्रमुख रूप से सुरेश कुमार , सुधीर , सौरभ , जवाहरलाल , नंदलाल , शिवप्रसाद , दिलशेर , शिव मनोहर , केशलल , छोटेलाल  समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।