Raibareli-विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए लगा कैंप

Raibareli-विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए लगा कैंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जगतपुर क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को दिव्यांगता का आकलन कर दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में एसेसमेंट कैम्प आयोजित हुआ। चिकित्सक दल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ डी पी सरोज , ईएनटी सर्जन डॉ विवेक, ऑडियोमेन्टिस्ट डॉ रूबी, साइकोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप रहे। विशेष शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जाँच के बाद कुछ बच्चों को एम्स रेफर किया गया तथा हड्डी से सम्बंधित बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किए गए । इस मौके पर सहायक के रूप में सुमन, संजय , अभिलाषा मौजूद रहे ।