रायबरेली-अंबर से हुई फसल के लिए आफत की बरसात , आम के फलों को क्षति,,,

रायबरेली-अंबर से हुई फसल के लिए आफत की बरसात , आम के फलों को क्षति,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार दिन से अंबर में छाए बादलों ने रविवार की सुबह बरसात कर दी । जिससे गेहूं के फसलों के साथ आम के फलों का भी नुकसान हुआ है । आसमान में बादलों की धुंध अभी भी बनी हुई है ।
      इस समय खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है , किसान फसल की कटाई कर रहे है। इसी बीच रविवार की सुबह अंबर से फसलों के लिए आफत की बरसात हो गई । जिससे फसलों को नुकसान हुआ है ।   शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे । तभी से किसानों की चिंता बढ़ी हुई थी । इन चिंताओं के बीच रविवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव हुआ और बरसात शुरू हो गई । जिससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है । गनीमत रही कि अधिक बारिश नहीं हुई अन्यथा पूरी फसल चौपट हो जाती । किंतु इस बरसात से गेहूं की मड़ाई का काम रुक गया है । चिंता यहीं खत्म नहीं हुई है , क्योंकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए है । क्षेत्र के उन्नतशील किसान राम गोपाल सिंह चंदेल बताते हैं कि इस मामूली बरसात और मौसम में नमी के कारण आम के बौर और उसमें आ रहे फलों को नुकसान हो रहा है । फलों में कीड़े लग रहे हैं , जिससे बौर सुख रहे हैं। ऐसे हालात में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूरी हो गया है । उधर क्षेत्र के गांव नजनपुर निवासी किसान होरीलाल पाल वा दौलतपुर निवासी जय प्रकाश तिवारी  ने बताया कि किसान इस समय गेहूं की फसल काट रहा है । काफी फसल कटकर खेत में सुख रही थी । किसान इसकी थ्रेसिंग की तैयारी कर रहा था , ऐसे में बरसात ने पूरी फसल को गीला कर दिया है । अब यदि अधिक बरसात हुई तो पूरी फसल बर्बाद हो जायेगी ।