Raibareli-आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

Raibareli-आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

-:विज्ञापन:-


    
अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747


रायबरेली (बछरावां )बहादुरपुर ग्राम सभा के गुज्जरपुर में मामूली विवाद के चलते लोहे की राड से की गई मारपीट, दो घायल बुधवार शाम दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर कहां सुनी फिर लोहे की राड से मारपीट कर दी गई।
क्षेत्र के बहादुरपुर गुज्जर पुर के रहने वाले राम सुरेश पुत्र नान्हू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि उनके घर के सामने सुखराम पुत्र दुलारे का घर है। और ये लोग आए दिन कुछ ना कुछ लड़ाई झगड़ा गाली गलौज किया करते हैं।कल उनके शौचालय के बगल में लकड़ी का बोझ रखा था। जिसको आरोपी गणों ने वहां से फेंक दिया।जब इस बात को उनके भाई सतीश ने उपरोक्त लोगों से पूछा तो वह उनके भाई सतीश को  लोहे की राड से जमकर मारा पीटा । इसी दौरान वह भी लखनऊ से वहां पर पहुंच गए। उन्हें भी जमकर मारा पीटा गया। जिससे उन्हें तथा उनके भाई सतीश को गंभीर चोटे आ गई ।पुलिस ने इस मामले में गांव के ही रहने वाले सुखराम पुत्र दुलारे, वीरेंद्र ,धर्मेंद्र पुत्रगण सुखराम तथा राजरानी पत्नी सुखराम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
 इस बारे में थानाध्यक्ष वृजेंद्र शर्मा  ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही