रायबरेली-पंचायत भवन का ताला तोड़कर दस्तावेज समेत कीमती सामान उठा ले गए चोर

रायबरेली-पंचायत भवन का ताला तोड़कर दस्तावेज समेत कीमती सामान उठा ले गए चोर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार - रायबरेली - दुस्साहसिक चोरों ने गांव के पंचायत भवन के विभिन्न कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान के साथ ग्राम पंचायत के दस्तावेज भी उठा ले गए है । मामले की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई तो ग्राम प्रधान ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है । पुलिस घटना की छानबीन कर रही है ।
     यह वारदात शुक्रवार की रात क्षेत्र के जसौली ग्राम पंचायत में हुई है । गांव से सटा हुआ ग्राम सचिवालय बना हुआ है । सचिवालय के विभिन्न कमरों में कुल तीन ताला बंद था । शुक्रवार की रात चोरों ने सचिवालय के तीनों कमरों का ताला तोड़ डाला । उसके बाद कमरों में लगा इनवर्टर , बैटरा , कंप्यूटर आदि सामान उठा ले गए । खास बात यह है कि चोर सचिवालय में रखा अभिलेखीय दस्तावेज भी अपने साथ उठा ले गए है । शनिवार की सुबह जब ग्रामीण सोकर उठे तो सचिवालय का टूटा हुआ ताला देखा । मामले की सूचना पाकर ग्राम प्रधान मो शमसाद भी मौके पर पहुंचे । उसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है । ग्राम प्रधान ने बताया कि एक साल पहले भी ग्राम सचिवालय में चोरी की घटना हुई थी । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।