रायबरेली-सड़क हादसे में घायल किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत

रायबरेली-सड़क हादसे में घायल किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत
रायबरेली-सड़क हादसे में घायल किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

एक दिन पहले बाइक सवार ने मारी थी टक्कर
ऊंचाहार , रायबरेली> लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर साइकिल सवार किशोरी को बाइक सवार ने एक दिन पहले टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था। हादसे में घायल किशोरी की गुरुवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
       यह हादसा बुधवार को लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बाबा का पुरवा गांव के पास हुआ था। क्षेत्र के गांव केवलपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी राजेंद्र प्रसाद की 17 वर्षीया पुत्री लवली साइकिल से अपने घर की ओर जा रही थी, तभी राजमार्ग पर पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई ।आसपास के लोगों ने उसे ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परिजन जिला मुख्यालय पर उसे एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां पर किशोरी का इलाज हो रहा था ।गुरुवार को इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना परिजनों ने अभी तक नहीं दी है। प्रर्थना पत्र मिलने पर  विधि कार्रवाई की जाएगी।