रायबरेली-बुआ के घर गई युवती हुई लापता,,,,

रायबरेली-बुआ के घर गई युवती हुई लापता,,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -अपने घर से बुआ के घर गई युवती रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई । काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है । युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
      क्षेत्र के गांव दुल्हन का पुरवा मजरे अरखा निवासी राम प्रताप का कहना है कि बीते 31 मार्च को उनकी पुत्री अपने बुआ के यहां उमरन बाजार के लिए घर से निकली थी । किंतु वह देर शाम तक वहां नहीं पहुंची । जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल बंद मिला । इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई , किंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है ।  अंत ने मंगलवार को उसने मामले की लिखित सूचना कोतवाली में दी है।