रायबरेली-भाजपा के चुनावी गणित में अब एक एक मत पर दृष्टि के लिए फार्मूला,,,

रायबरेली-भाजपा के चुनावी गणित में अब एक एक मत पर दृष्टि के लिए फार्मूला,,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

- मोर्चा संगठनों की बैठक में नेताओं ने मोर्चा संभावने का दिया मंत्र

ऊंचाहार-रायबरेली-लोकसभा चुनावी की रणभेरी बजने के साथ अब भाजपा एक एक मत को अपने पाले में लाने की गणित पर काम करने जा रही है । मंगलवार को पार्टी के मोर्चा संगठनों की बैठक में नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनावी गणित समझकर उन्हे इसी फार्मूले पर काम करने को कहा है ।
    नगर के सैनी उत्सव लॉन में आयोजित बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह , लोकसभा संयोजक रामदेव पाल , विधान सभा संयोजक राकेश भदौरिया और मंडल प्रभारी आनंद तिवारी ने पार्टी की चुनावी रणनीति सामने रखी और इस पर अमल करने की जरूरत बताई । जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजा जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हम बूथ जिताने का फार्मूला छोड़कर हर मत हमारा मत के फार्मूले पर काम करना होगा । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि जिस तरह प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय संकल्प के साथ चुनाव लडा जा रहा है , उसी तर्ज पर हर बूथ जीतने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरा जायेगा । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल , पूर्व प्रधान चुन्नू सिंह , प्रधान सुधीर गुप्ता , ओम प्रकाश साहू , राज कुमार तिवारी आदि मौजूद थे ।

महिला अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन 

बैठक के दौरान नवनियुक्त महिला मोर्चा की अध्यक्ष निशा तिवारी का अभिनंदन किया गया । भाजपा नेताओं ने कहा कि उनके नेतृत्व में हमारी महिला टीम और शक्ति के साथ काम करेगी